दिल्ली सरकार देगी अकाउंट में पैसे

दिल्ली में मौजूदा प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने सभी कंस्ट्रक्शन काम को बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में कंस्ट्रक्शन कामगारों की रोजी-रोटी पर प्रश्नचिह्न लग गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने परिवार का पेट पालने के लिए मजदूर दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने के लिए जाते हैं। लेकिन एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए सरकार कंस्ट्रक्शन कामों पर प्रतिबंध लगा देती है।

काम बंद होने के बाद मजदूरों में बढ़ी बेचैनी, सरकार ने की मदद की घोषणा

ऐसी स्थिति में जब काम बंद है तो मजदूरों को परेशानी ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक कदम उठाया है। बुधवार को Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ने घोषणा कर जानकारी दी है कि 10 लाख से अधिक पंजीकृत कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों को 5 हजार रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

डायरेक्ट खाते में मिल जायेंगे पैसे

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्कीम पर करीब 500 crore रुपए खर्च किए जायेंगे जिससे 10 लाख से अधिक मजदूरों को फायदा मिलेगा। कंस्ट्रक्शन मजदूरों में खाते में डायरेक्ट यह राशि दिल्ली सरकार पहुंचाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को यह निर्देश दिया है कि इस दौरान हरेक पीड़ित मजदूर को यह आर्थिक मदद पहुंचनी चाहिए।

 

Leave a comment