राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों के कारण अब कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया ने भी रफ़्तार पकड़ ली है। महज 21 दिनों में 3 लाख 25 हजार लोग टीका लगवा चुके हैं। वहीं एक सप्ताह में औसतन 30 हजार लोग टीके लगवा रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में दिल्ली के आठ लाख से अधिक लोगों पर टीका लगवाया जा चुका है। जिसमें 1 लाख 96 हजार स्वास्थ्य कर्मी व अग्रिम मोर्चे पर तैनात 2 लाख 71 हजार कर्माचारियों पर टीका लगवाया जा चुका है। आँकड़ों के मुताबिक सरकार का लक्ष्य प्रतिदिन 45 हजार टीके लगवाना है। जिसमें 8 लाख 10 हजार 83 लोगों पर वैक्सीन की पहली डोज लगी है। वहीं 1 लाख 84 हजार 564 लोगों पर वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गयी है।

विशेषज्ञों की माने तो वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सरल बनाई गयी तो वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ सकती है। वहीं जो लोग कोरोना से संक्रमित थे और ठीक हो चुके हैं। वे भी टीके नहीं लगवा रहे हैं। उन्हें लगता है वो ठीक हो चुके हैं। यह भ्रांतियां लोगों को मन से हटानी चाहिए। दूसरी तरफ कोरोना टीके लगवाने में बुजुर्ग काफी उत्साह दिखा रहे हैं। आँकड़ों के मुताबिक 21 दिन में करीब 3 लाख बुजुर्ग वैक्सीन के चुके हैं।

Leave a comment