दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के कारण, अब दिल्ली एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का रैंडिग करोना जाँच किया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया है। बैठक के बाद डीडीएमए द्वारा मास्क व सोशल डेस्टेंसिंग ना करने वालों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। डीडीएमए के अधिकारियों के अनुसार अगर गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो उन व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दिल्ली में होली के त्यौहार के चलते बाजार में बढ़ रही भीड़ पर सरकार ने भी चिंता जाहिर की है। हालांकि होली के समारोहों पर सरकार द्वारा कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है। जल्द ही इस पर भी कुछ नए निर्देश आने की उम्मीद की जा रही है।

आपको बता दें कि रविवार को जारी कोरोना रिपोर्टों में 823 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 3600 से अधिक सक्रिय मरीजों में से 892 मरीज ही भर्ती किए गए हैं। बाकि मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। दिल्ली में कोरोना मृत्युदर 1.69 फीसदी है।

Leave a comment