पीड़ित परिवारों को मिलेगा सरकार का पेंशन

सरकार ने COVID-19 पीड़ितों के परिवारों को पेंशन प्रदान करने की योजना की घोषणा की है.पीएमओ ने कहा कि ऐसे पीड़ित परिवार सम्मान का जीवन जी सकें इसके लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) की पेंशन योजना को उनके लिए भी विस्तारित किया जा रहा है जिनकी मौत महामारी से हुई है। ऐसे पीडि़तों के परिवार के आश्रित सदस्यों को औसत दैनिक वेतन के 90 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी। यह लाभ पिछले साल 24 मार्च से प्रभावी होगा और इसमें 24 मार्च, 2022 तक के मामले शामिल होंगे।

इस लिंक पर करे क्लिक

ईएसआईसी और ईपीएफओ के तहत पारिवारिक पेंशन- कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना उन परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिन्होंने COVID-19 के कारण अपने कमाने वाले सदस्य को खो दिया है। भारत सरकार इन परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है। https://t.co/ppfmf5Q66y

Leave a comment