Covid delhi 28feb: दिल्ली में कोरोना के थमते हुए कदम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के केस में लगातार वृद्धि फिलहाल तो चिंताजनक स्तर पर नहीं पहुंची है मगर राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में फिर से आ गई है। बीते 24 घंटे की बात करें तो राजधानी में 197 केस मिले हैं। वहीं 168 लोगों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं। मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो कोरोना से एक शख्स की मौत हुई है।

 

दिल्ली सरकार ने बताया कि अब तक कुल 639289 मरीज संक्रमित हुए थे जिसमें से 627044 लोग इस ठीक हो चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 10910 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस की बात की जाए तो राजधानी में फिलहाल 1335 मरीज हैं।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com