नहीं बच पाते हैं उल्लंघनकर्ता, रहती है पुलिस की कड़ी नजर 

हादसों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस हमेशा ही ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करती रही है। इसके साथ ही कदम कदम पर लगाए गए कैमरे भी इन लोगों की हरकतों को कैच कर लेते हैं और पुलिस उन्हें तुरंत पकड़ लेती है। यही कारण है कि तेजी से कई लोगों पर ट्रैफिक जुर्माना लग जाता है।

12 नवंबर को लोक अदालत लगाया जाएगा

दिल्ली में ट्रैफिक चालान के हजारों लंबित मामलों को निपटाने के लिए कदम उठाया गया है। अब इसे लोक अदालत के द्वारा निपटाया जायेगा। DALSA यानि कि दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव भारत पराशर ने कहा है कि हम गरीब और मजबूर लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

बताते चलें कि DALSA सभी जिला अदालतों में 12 नवंबर को लोक अदालत लगाया जाएगा जिसमें ट्रैफिक चालान के हजारों लंबित मामलों को निपटाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभियानों के द्वारा लोगों को मदद पहुंचाई जाती है।

 

 

 

 

 

 

Leave a comment