हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में डुबकी लगाने गए दिल्ली वासियों को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार कुंभ मेले में गए दिल्लीवासियों को अब लौटने पर भी कोरोना जाँच करने को कहा गया है। इस एडवाइजरी में कोरोना की आरटी-पीसीआर जाँच करने के लिए सभी श्रद्धालुओं को निर्देशित किया गया है।

डीडीएमए ने उत्तराखण्ड में चल रहे कुंभ मेले के दौरान दिल्ली वासियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ में बहुत से दिल्ली वासी शामिल होंगे जिसके लिए सरकार द्वारा लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

एडवाइजरी के अनुसार लोगों को आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी जो 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। वहीं दिल्ली परिवार कल्याण मंत्रालय ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ओर 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कुंभ मेले में ना जाने की सलाह दी है।

Leave a comment