दिल्ली में 449 को नोटिस और 420 को चालान.

दिल्ली नगर निगम ने अवैध मांस कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए इस साल 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक मांस की 449 दुकानों को नोटिस दिया एवं 420 दुकानों के चालान किया गया। निगम ने पशुओं को अवैध रूप से काटने एवं जीवित मुर्गों,मछलियों आदि की खुली बिक्री करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 72 लाख 40 हजार 550 रुपए मूल्य का जुर्माना लगाया है। दिल्ली नगर निगम ने पशुओं को अवैध रूप से काटने में संलिप्त 196 व्यक्तियों के विरुद्ध एफ.आईआर दर्ज कराने के लिए, उनकी सूची दिल्ली पुलिस को भेजी है।

 

Delhi Ke Dukan दिल्ली में 420 दुकान पर चालान. 72 लाख का हुआ जुर्माना. अब कही खुले में नही चलेगा ये दुकान

 

34 डेयरी सिल.

दूसरी ओर निगम पशु चिकित्सा विभाग ने आवारा पशुओं एवं अवैध डेयरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 214 डेयरियों के चालान किए तथा इसके साथ ही 34 डेयरियों को सील किया है। इसी प्रकार से आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के दिशा में कार्य करते हुए निगम ने 4390 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में छोड़ा। इस कार्य के लिए दिल्ली नगर निगम के सभी क्षेत्रों ने आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए अपने कार्यबल एवं मशीनरी के साझा इस्तेमाल से इन आवारा पशुओं को उठाने संबंधी कार्य को पूरा किया।

 

599 बंदर पकड़े गए.

निगम के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निगम ने बंदरों को पकडऩे के लिए निजी ठेकेदारों को अनुबंधित किया है। इन निजी ठेकेदारों ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक 599 बंदरों को पकड़ कर असोला भाटी के वन में छोड़ा। इसके अलावा निगम एनजीओ के साथ मिलकर कुत्तों के 18 बंध्याकरण केंद्रो का संचालन कर रहा है। निगम पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक 2392 कुत्तों का बंध्याकरण एवं एंटी रेबीज टीकाकरण किया गया।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com