फेज चार में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम के बीच निर्माणाधीन कारिडोर पर पुल बंगश में नया भूमिगत स्टेशन बनेगा। इसलिए फेज चार की परियोजना पूरी होने पर वर्तमान समय में रेड लाइन (रिठाला-न्यू बस अड्डा गाजियाबाद) पर मौजूद पुल बंगश मेट्रो स्टेशन मजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि यह उत्तरी दिल्ली का पांचवां इंटरचेंज स्टेशन होगा। इससे पूर्वी व मध्य दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों से मेट्रो के माध्यम से सदर बाजार, कमला नगर मार्केट व घंटा घर पहुंचना आसान हो जाएगा। जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कारिडोर वर्तमान मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन-जनकपुरी पश्चिम) की विस्तार परियोजना है।

पुल बंगश में नया भूमिगत स्टेशन बनने से मजेंटा लाइन दिल्ली के सबसे पुराने मेट्रो कारिडोर (रेड लाइन) से जुड़ जाएगी। पुल बंगश में भूमिगत मेट्रो स्टेशन वर्तमान एलिवेटेड स्टेशन के नजदीक 19 मीटर की गहराई में बनेगा। इसकी लंबाई 225 मीटर होगी। मौजूदा समय में उत्तरी दिल्ली में वेककम, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक व नेताजी सुभाष प्लेस इंटरचेंज स्टेशन हैं।

इससे मध्यम दिल्ली से उत्तरी दिल्ली के बीच मेट्रो से आवागमन के लिए दूरी कम हो जाएगी। डीएमआरसी का कहना है कि जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कारिडोर नबी करीम, घंटा घर व सदर बाजार जैसी घनी आबादी वाले इलाके से गुजरेगा। इसके निर्माण से कुतुब मार्ग, लाला जगन्नाथ रोड, जीटी करनाल रोड व आसपास के इलाकों में वाहनों का दबाव कम होगा।

 

उधर, उत्तर रेलवे ने पुरानी दिल्ली से सहारनपुर के बीच 20411/20412 नंबर की नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। नौ सितंबर से इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे यात्री कम समय में दिल्ली से सहारनपुर पहुंच सकेंगे। 20412 नंबर की ट्रेन नौ सितंबर से प्रतिदिन सहारनपुर से शाम सवा सात बजे प्रस्थान कर रात 10.10 बजे पुरानी दिल्ली जं0 पहुंचेगी। पुरानी दिल्ली से 20411 नंबर की ट्रेन दस सितंबर से प्रतिदिन सुबह 09.40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।

मार्ग में इसका ठहराव मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है पिछले काफी समय से लोग सहारनपुर से शाम के समय ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग पूरी हो गई है। मात्र तीन घंटे में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) ट्रेन से लगभग सवा पांच घंटे का समय लगता है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment