दिल्ली की सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अब तक सात सड़कों के सैंपल बनाने के लिए टेंडर जारी किए हैं। मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल की निगरानी के चलते विभाग इस योजना को आगे बढ़ाने की जल्दी में है। सबसे पहले दक्षिणी दिल्ली में एक सैंपल तैयार किया जा चुका है।

Government offers toll incentive for eastern peripheral expressway

उसके बाद इस माह के दौरान ही छह टेंडर किए गए हैें। अब तक इस योजना के तहत

  1. रिंग रोड का भैरों मार्ग टी-प्वाइंट से शांति वन का 800 मीटर तक,
  2. रोहतक रोड के 675 मीटर हिस्सा,
  3. वजीराबाद रोड का 550 मीटर हिस्सा,
  4. टीकरी बार्डर,
  5. लोधी रोड,
  6. माडल टाउन,
  7. मुकुंदपुर चौक के लिए प्रशासनिक मंजूरी और अनुमान मंजूरी प्रदान कर दी है।

सैंपल के तौर पर सरकार नौ मार्गो का पुनर्विकास कर रही है। परियोजना में सड़क को मजबूत करना, सुंदरता को बढ़ाना और कियोस्क, बेंच, सजावटी रोशनी और पानी के एटीएम जैसी सुविधाएं शुरू करना भी शामिल है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment