दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद शुक्रवार सुबह से वाहन चालकों ने नेशनल हाईवे-9 पर भी फर्राटा भरा। सुबह करीब दस बजे दिल्ली पुलिस की तरफ से एनएच-9 और दिल्ली से कौशांबी आने वाले रास्ते पर लगे सीमेंटेड व लोहे के बैरिकेड्स को हटाया गया। जिससे गाजियाबाद, नोएडा और टीएचए के हजारों लोगों को दिल्ली जाने में बड़ी राहत मिली। वहीं, एनएचएआई की निर्माण एजेंसी के कर्मचारी अभी हाईवे पर रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर 13 महीने से डटे किसानों के हटने के बाद दिल्ली पुलिस, गाजियाबाद प्रशासन व एनएचएआई की निर्माण एजेंसी ने 16 दिसंबर को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को खोल दिया था। मगर एनएच-9 पर बैरिकेड लगी थी। जिस कारण गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के 25 हजार से ज्यादा वाहन चालक एनएच-9 (अप) से दिल्ली नहीं जा पा रहे थे।

इसी तरह दिल्ली गाजीपुर मंडी से कौशांबी आने वाले रास्ते पर भी सीमेंटेड व लोहे की बैरिकेड्स लगी थी। जिससे वाहन आनंद विहार बॉर्डर से होकर कौशांबी से गाजियाबाद में प्रवेश कर रहे थे। मगर अब एनएच-9 समेत यूपी गेट पर सभी सीमाएं खुलने से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को इस रूट से 25 से 30 हजार लोगों ने दिल्ली तक का सफर तय किया। इसी के साथ अब यूपी गेट पर दिल्ली की तरफ जाने का रास्ता सामान्य हो गया है। एनएचएआई की निर्माण एजेंसी एनएच-9 और एक्सप्रेसवे पर रिपेयरिंग का काम करने में जुटी है। मगर इस दौरान लोगों को सफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

एक्सप्रेसवे और हाईवे पर रास्ता भटक रहे लोग

यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे जाने के लिए लोग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर रास्ता भटक रहे हैं। इससे कई लोगों को दिल्ली मयूर विहार तक लंबा रास्ता काटना पड़ रहा है। यातायात निरीक्षक योगेश पंत का कहना है कि वाहन चालकों की मदद करने के लिए ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगी है। अब यूपी गेट, एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पूरी तरह वाहन चालकों के लिए खुल चुका है।

 

एलिवेटेड रोड भी खुली हजारों लोगों को राहत

किसान आंदोलन स्थल खाली होने के बाद यातायात पुलिस ने एलिवेटेड रोड से भी बैरिकेड को हटा दिया है। वसुंधरा कनावनी के ऊपर प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी। यहां से यूपी गेट जाने की तरफ रास्ता पूरी तरह से बंद था। यातायात पुलिस ने बैरिकेड हटाकर वाहन चालकों के लिए रास्ता खोल दिया है। जिससे मेरठ, हापुड़ और राज नगर एक्सटेंशन के लोगों को एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली जाने में सहूलियत मिलेगी। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि एलिवेटेड रोड को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यूपी गेट और एलिवेटेड रोड का रास्ता वाहन चालकों के लिए सामान्य हो गया है।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment