दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट की संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक के अलावा लूट की रकम से खरीदा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मनोज और ऋषभ के रूप में हुई हैपूछताछ में पता चला है कि मनोज के पहले से 22 मामले मैदानगढ़ी, महरौली, किशनगढ़, साकेत, फतेहपुर बेरी और हौज खास थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। जबकि एकलव्य वर्मा उर्फ ऋषभ वर्मा के ऊपर भी 10 मामले डिफेंस कॉलोनी, साकेत, महरौली, कोटला मुबारकपुर, अंबेडकरनगर, कालकाजी और साकेत थाने में दर्ज हैं.

 

ऊपर डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि मनोज के पास से जो मोबाइल बरामद किया गया है, वह उसने लूट की रकम से खरीदा था जो बाइक बरामद की गई है वह मनोज और ऋषभ के कॉमन दोस्त हिमांशु उर्फ रिंकू के नाम पर है। जिसे इन लोगों ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किया.

 

पीछे मुड़ने पर पकड़ा गर्दन और छिन लिए पैसे

युवक उसकी दुकान पहुंचा और मिठाई और लस्सी खरीदकर वह बाहर चला गया. कुछ देर के बाद वह फिर आया और उसने बिस्किट मांगा, जैसे ही दुकानदार बिस्कुट लेने के लिए पीछे मुड़ा, इसी बीच युवक ने उसकी गर्दन को पकड़ लिया और उसकी पॉकेट से 37 हजार रुपये निकाल लिए और वहां से दोनों फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और एसएचओ मैदान गढ़ी की देखरेख में इंस्पेक्टर मनीष चौधरी आदि की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की बदमाश वारदात को अंजाम देकर जिस रूट पर भागे थे. उस रूट को फॉलो किया गया। लगातार 10 दिनों तक छानबीन के बाद और रेकॉर्ड खंगालने के बाद इन बदमाशों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गयी जिसके बाद छापा मारकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com