दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते नई दिल्ली में हर साल लगने वाले विश्व पुस्तक मेले का इस बार वर्चुअल आयोजन होगा। इस बार के पुस्तक मेले का मुख्य थीम राष्ट्रीय बुक ट्रस्ट (एनबीटी) नई शिक्षा नीति-2020 रहेगी। यह मेला 6 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होगा।

ई-स्टाॅल के माध्यम से जुड़ रहे हैं कई देश
विश्व पुस्तक मेला-2021 का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे। इस मेले में यूके, यूएसए, यूएई, चीन, फ्रांस, फ्रांस, ईरान, नेपाल, स्पेन, श्रीलंका, यूक्रेन, इटली सहित दुनिया के 15 देश शामिल हो रहे हैं। इस मेले में देश-विदेश के 150 से अधिक प्रकाशक और प्रदर्शक ई-स्टाॅल के माध्यम से मेले में भाग लेंगे। इस मेले से ई-स्टाॅल के जुड़ने की प्रक्रिया निशुल्क है।

नई शिक्षा नीति रहेगी मुख्य थीम
चार दिन तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में सेमिनार, साहित्यिक कार्यक्रम, पुस्तक विमोचन, लेखकों से बातचीत के कार्यक्रम प्रसारित होंगे। जिसे आप ई-इवेंट के माध्यम से घर बैठे आराम से देख सकेंगे। इस मेले में नई शिक्षा नीति 2020 से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध होंगी। यह नीति भारतीय शिक्षा में हुआ पहला परिवर्तन है। जिसका उद्देश्य शिक्षा को सार्वभौमिक बनाना है।

कैसे करें इस मेले में वर्चुएल एंट्री
इस मेले से जुड़ने के लिए आप www.nbtindia.gov.in/ndwbf21 पर लाॅगइन करें। इस वेबसाइट पर लाॅगइन करने के बाद हिन्दी, इंग्लिश व अन्य भारतीय भाषाओं की किताबें उपलब्ध हो जाएगी। जिसे आप घर बैठे ही आराम से आर्डर कर सकते हैं। वहीं आप इस मेले में होने वाले इंवेटस को भी घर बैठे देख सकते हैं।

Leave a comment