दिल्ली से गुरुग्राम, अंबाला, चंडीगढ़ इत्यादि जगह जाने के लिए अब बसों का किराया पहले की तुलना में कम हो जाएगा और लोगों को बेहतर सेवाएं सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी इसको लेकर दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Chandigarh Admin proposes incentives for buying electric vehicles | Cities News,The Indian Express

दिल्ली से गुरुग्राम अंबाला चंडीगढ़ जाने के लिए अब आपको डीजल या सीएनजी बस के बजाय इलेक्ट्रॉनिक बसें ज्यादा मुहैया कराई जाएंगी. दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक पूरे रूट पर जगह जगह इलेक्ट्रिक चार्ज स्टेशन फास्ट चार्जिंग सेवाएं बैठाई जा रहे हैं.

BHEL Builds Solar Based Electric Vehicle Charging Station On Delhi-Chandigarh Highway

लंबे रूट के यात्री जहां पर भी बस में हॉल्ट लेंगे वहां पर बसों को फास्ट चार्जर से चार्ज करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी और वहीं पर वह चाय पानी भी करेंगे. बड़े एरिया में व्यवस्थित ढाबों के पास भी फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि वाहनों के लगने के साथ वाहनों को वहां पर चार्ज किया जा सके और यात्रियों को भी खाने पीने की सुविधा प्रदान हो सके.

चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या है इनकी खासियत | चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या है इनकी खासियत

पहले की तुलना में लगभग किराए की बात करें तो 20 से 25% कम किराए में लो बेहतर सेवाओं का लाभ ले पाएंगे जिसमें जीपीएस युक्त गाड़ियां और बिना आवाज करने वाले केबिन होंगे.

  • दिल्ली चंडीगढ़ का किराया: 330-450 तक
  • दिल्ली अंबाला का किराया: 600 – 800 तक
  • दिल्ली गुरुग्राम का किराया: 120 – 210 तक

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment