दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है । इस पत्र में मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा ने टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का माँग की गई है। वहीं पत्र के माध्यम से उन्होंने पीएम मोदी से कोरोना का टीका सभी लोगों को उपलब्ध कराए जाने की बात कही है।

आपको बता दें बीते कुछ दिनों से दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस जिस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की है। अभी तक दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी को लेकर उन्होंने उम्र सीमा में बाध्यता को हटाए जाने की भी केन्द्र सरकार से मांग की है।

पत्र में उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार दिल्ली के सभी लोगों को टीका लगाने की इजाजत देती है तो दिल्ली सरकार द्वारा 3 महीने के भीतर ही दिल्ली में रह रहे सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करेगी।

Leave a comment