मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वाॅरियर डाॅ. राकेश जैन के परिवार से मिलकर उन्हें एक करोड़ का चैक सौंपा। राकेश जैन दिल्ली नगर निगम के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। उनका निधन कोरोना के कारण हुआ था।

सीएम केजरीवाल ने कोरोना वाॅरियर के परिवार से मिलकर कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है, हिंदूराव अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन राकेश जैन जी को भी लोगों की सेवा करते हुए कोरोना हुआ और उनका देहांत हो गया। आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी, भविष्य में भी परिवार के साथ खड़े हैं।

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वाॅरियरस के संक्रमण के कारण मृत्यु होने पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक धनराशि देने का प्राविधान किया है। इससे पहले स्वर्गीय ओम पाल सिंह और राज कुमार को भी केजरीवाल द्वारा पारिवारिक क्षतिपूर्ति के लिए दिया गया था।

 

Leave a comment