एक तरफ जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दिल्ली व अन्य शहरों में रहने वाले प्रवासी राज्य के लोगों में घबराहट और संदेह की स्थिति देखने को मिल रही है। लोग शहरों को छोड़कर अपने घरों को वापस फिर पलायन करने लगे हैं जिससे कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

 

सरकारें लोगों में व्याप्त इस संदेह की स्थिति को दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इस पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपना बयान दिया है।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त पर्याप्त बेड्स मौजूद हैं। जनता से मेरी अपील है कि घबराएं नहीं, हो सकता है कि किसी को उसकी पसंद का अस्पताल शायद ना मिले लेकिन किसी और अस्पताल में बेड और इलाज ज़रूर मिलेगा।

आपको बता दें कि दिन प्रतिदिन बढ़ती करोना के मामलों के बीच दिल्ली में अब डाक्टरों के बाद जवानों के संक्रमित होने की संख्या भी मैं भी बढ़ौतरी हो रही है। इस पर आज दिल्ली के कमिश्नर ने भी जवानों को सुरक्षित रहने की अपील की वहीं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने व डर और घबराहट की स्थिति दूर करने की अपील की है।

 

दिल्ली में 4 दिनों में हुए 240 मौत, ITO के कब्रिस्तानों में कम पड़ी शवों को दफनाने की जगह

https://delhibreakings.com/news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-4-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-240-%e0%a4%ae/

Leave a comment