दिल्ली के कनॉट प्लेस में फिर से नए ट्रायल शुरू किए जा रहे हैं. नई दिल्ली मुंसिपल कारपोरेशन के तरफ से दिल्ली पुलिस से एडिशनल स्टाफ भी मांगे गए हैं और कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.

ट्रायल के तौर पर यह प्रोजेक्ट चलाया जाएगा और दिल्ली में इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था आउटर सर्किल इत्यादि में की जाएगी और वहां से ही रिक्शा के माध्यम से कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में दाखिल हो सकेंगे.

Connaught Place Shopkeepers Fear Plans To Pedestrianise Inner Circle Will  Cause 'Huge' Losses | Daily Mail Online

आज से लगभग ढाई वर्ष पूर्व अभी इस प्रोजेक्ट के ट्रायल के तौर पर चलाए गए थे लेकिन व्यापारियों के द्वारा इसका लगातार विरोध किए जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था अब यह प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है और इस रविवार को भी यह ट्रायल हो सकता है कि किया जाए.

लगातार पांच साल करने के बाद उसके नतीजों का मूल्यांकन किया जाएगा और फिर उसके ऊपर फैसला लिया जाएगा.

नहीं मानेंगे व्यापारी.

व्यापारियों का कहना है कि मैं गाड़ियों के परिचालन रहने से लोग सीधा गाड़ियों से किसी भी शोरूम के सामने पहुंच जाते हैं और खरीदारी करके जाते हैं इस नए नियम के लगने के वजह से उनके दुकानों पर बिक्री में कमी आएगी.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com