दिल्ली : राजधानी में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते दिखाई दे रहें है. दो महीनों में इस बार सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आकडे परेशान करने वाले है . गुरुवार को कोरोना के केस मात्र 24 घंटे में ही 400 से पार हो गए.इससे पहले 8 जनवरी को कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आये थे.

कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, लोगो की लापरवाही का नतीजा है . सामाजिक दूरी और मास्क जरुरी ,अब जैसे मात्र स्लोगन बन के रह गये है. वैक्सीन आने के बाद से ही लोग  कोरोना को हल्के में लेनें लगे है. परिणाम स्वरुप आकड़ो में तेजी आ गयी है. सरकार अपील कर रही है की दिशानिर्देश का पालन करे और सुरक्षित रहें.

 

जिस तरह केस बढ़ते दिख रहे यदि 24 घंटे में इस रफ्तार से केस सामने आने लगे, तो तालाबंदी जैसी नौबत फिर से आ सकती है। इसलिए आमजन को हतियात बरतने की जरूरत है।सरकार  बीमारी का इलाज कर सकती है,लेकिन संक्रामण से आमजन को स्वयं ही लड़ना होगा।

Leave a comment