देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की चौथी लहर से जूझ रही है और मरीजों को बचाने का अस्पताल ही एकमात्र साधन है. ऐसे में जब अस्पताल में बेड के लिए आम आदमी को दरबदर भटकना पड़ रहा है तो निश्चित तौर पर ही सरकार के लिए खतरे की घंटी है. इस कारन वर्ष डेल्ही सरकार के दिल्ली कोरोना App आपके लिए मददगर साबित हो सकता है।

दिल्ली कोरोना App

दिल्ली में कोरोना मरीजों को अब बेड या वेंटिलेटर के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ‘दिल्ली कोरोना’ नाम के मोबाइल एप पर दिल्ली के सभी अस्पतालों में खाली बेड या वेंटिलेटर की जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद मरीज अपनी सहूलियत के हिसाब से नजदीकी अस्पताल में भर्ती हो सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह एप लांच किया। यह app आपको गूगल के प्ले स्टोर पर या फिर App स्टोर पर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

 

व्हॉट्सएप नंबर …..

मोबाइल App के अलावा दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर की मौजूदा स्थिति का पता दिल्ली सर्कार द्वारा दिए गए व्हॉट्सएप नंबर 8800007722 पर भी सारी जानकारी मिल सकेगी। वहीं, वेब पेज delhifightscorona.in पर भी इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a comment