विमानों में तकनीकी खराबी के मामले तो अब आम हो चुके हैं आए दिन एक न एक खबर तो इस मामले में देखने को मिल ही जाती है। इसी कड़ी में अब नाम जुड़ा है गो एयर के विमानों का। मंगलवार को विमान कंपनी गो एयरवेज के दो विमानों को तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान भरने से रोक दिया गया।

 

 

क्या है पूरा मामला

गो फर्स्ट एयरवेज की मुंबई से लेह जा रही उड़ान संख्या जी8- 386 में तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी खराबी का पता लगने के बाद विमान चालक ने आइजीआइ एयरपोर्ट एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद विमान को आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतारा गया।

गौरतलब है कि साढे विमान यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन गो एयरवेज के प्रवक्ता की मानें तो घटना की जांच चल रही है।

 

दूसरी तरफ गो एयरवेज के एक और विमान जिसने श्रीनगर से उड़ान भरी थी दिल्ली के लिए तकनीकी खराबी के कारण इसे भी से नगर एयरपोर्ट पर ही उतरना पड़ा। एक यात्री ने ट्वीट कर कहा भी कि यह विमान काफी देर से एयरपोर्ट पर ही खड़ा है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment