दिल्ली सियासत में मुफ्त वाई-फाई को लेकर जनता को लुभाने की कोशिश बीजेपी और आप के खेमे में जारी है। इसी कोशिश में आज बीजेपी के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दक्षिण दिल्ली के बदरपुर विधानसभा में मुफ्त वाई-फाई ‘पीएम वाणी’ योजना की शुरुआत की है।

बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टि ने वाई फाई के नाम पर दिल्ली की जनता को धोखा दिया है लेकिन केंद्र सरकार ने अब पीएम वाणी योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना से मुख्यरुप से छात्रों, दुकानदारों और अन्य लोगों को लाभ मिलेगा।

बता दें कि पीएम वाणी योजना को दो महीने पहले केंद्र सरकार ने हरी झंडी दी थी। इस योजना का मकसद देश में प्रौद्योगिकी क्रांति को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत अनलिमिटेड फ्री डाटा जनता को दिया जाएगा। इसके तहत केंद्र सरकार ने पब्लिक डेटा ऑफिस की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

Leave a comment