दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाला नेशनल हाईवे-24 का कैरिजवे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से इसे बंद किया गया था. गाज़ीपुर की सीमा पर मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के परामर्श के बाद दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के कैरिजवे को खोला गया है. इस रास्ते के बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

 

https://twitter.com/dtptraffic/status/1371272358862856194?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1371272358862856194%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.catchnews.com%2Findia%2Fghazipur-border-opened-for-traffic-movement-was-closed-for-several-days-due-to-farmer-agitation-212655.html

 

यूपी की सीमा बंद होने के बाद यात्रियों को दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा बॉर्डर्स से गुजरने की सलाह दी थी. दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर दोनों कैरिजवे पर आवागमन के लिए खुला था. राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच सिंघू, टिकरी, औचंदी, पियाउ मनियारी और सबोली और मंगेश के बीच एंट्री और एग्जिट पॉइंट अभी बंद हैं. किसान गाजीपुर, टिकरी और सिंघू में 100 दिनों से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

किसान लगातार नए कृषि कानून को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, सरकार ने पूर्ण रूप से इन कानूनों रोलबैक से इनकार कर दिया है और संशोधन करने की पेशकश की है. प्रदर्शनकारियों ने कानूनों को वापस लेने तक सीमाओं आंदोलन जारी रखने की बात कही है. केंद्रीय नेतृत्व और किसान यूनियन नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत कानून के गतिरोध को तोड़ने में विफल रही है. नंदीग्राम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा ”जब तक कानून वापस नहीं होगा और बंगाल के किसान को जब तक MSP पर रेट नहीं मिलेगा..तब तक दिल्ली बॉर्डर से किसान नहीं हटेंगे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment