दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में एक स्कूटी पर सवार लड़की ने लगातार कैब चालक को उतरकर 5 बार थप्पड़ मारा. इसके तुरंत बाद वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई और उसने बहुतेरे लोगों ने लड़की का विरोध करना शुरू कर दिया.

 

शुरुआती मामला आता बिगड़ा जब कैब चालक की गाड़ी लड़की के गाड़ी के आगे खड़ी थी और लड़की की गाड़ी बाहर कर पाने में मुश्किल का सामना कर रही थी इतने में उस लड़की के गुस्से सातवें आसमान पर पहुंच गए और गलत तरीके से गाड़ी लगाने को लेकर सीधा ड्राइवर को बाहर निकाला और झापड़ रसीद करने लगी.

News Featured Image 3 दिल्ली में बीच सड़क इस लड़की के तेवर देखिए, गरीब और सीधा कैब ड्राइवर को बेहाल कर दिया, ड्राइवर ने माफ़ किया

कैब चालक पूरे घटनाक्रम में बिना हाथ उठाए पूरे वाहियात स्थिति का सामना करता रहा लेकिन अगल-बगल के मौजूद लोगों ने लड़की का विरोध करना शुरू कर दिया.

अगल बगल के मौजूद लोगों ने कहा कि आप लड़की हैं इसका मतलब यह नहीं कि आप कहीं पर भी कानून को हाथ में ले अगर कोई गलत तरीके से पार्किंग किया है या कुछ भी गलती किया है तो आप पुलिस को 100 पर संपर्क करें और कंप्लेंट करें ना कि इस तरीके से बीच जगह में आप कानून को हाथ में ले.

इस पर लड़की और आग बबूला हो गई और ऐसे सुझाव देने वाले लोगों को वह जोर-जोर से चिल्लाकर बोलने लगी जो की वीडियो में साफ देखा जा सकता है. ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद इस वीडियो के कमेंट मैं लोगों ने लगातार दिल्ली पुलिस से इस लड़की की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

 

अब क्या है स्थिति ?

राजधानी दिल्ली में कैब चालक को महिला द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूटी सवार महिला एक कैब चालक को बीच सड़क पर कालर पकड़कर पीट रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पश्चिम पटेल नगर इलाके का है। हालांकि, घटना से संबंधित कोई भी शिकायत पुलिस से नहीं की गई है, जबकि मध्य जिला पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित कैब को ढूंढ लिया था। लेकिन, उन्होंने विवाद आगे न बढ़ाने की बात कहकर शिकायत नहीं की।

घटना का करीब दो मिनट का एक वीडियो ट्विटर साझा किया गया है जिसमें बताया गया है कि घटना पटेल नगर के कस्तूरी लाल आनंद मार्ग पर ब्लाक-22 की है। बताया जाता है कि मारपीट करती दिख रही महिला एक अन्य युवती के साथ स्कूटी से जा रही थी। सड़क पर भीड़ होने से कैब चालक की गाड़ी भी वहां फंसी थी। आरोप है कि जब महिला को उसने आगे बढ़ने के लिए जगह नहीं दी तो महिला ने सड़क पर ही स्कूटी खड़ी कर गाली-गलौज करते हुए कैब चालक को पीटने लगी।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com