दिल्ली सरकार ने आरोग्य कोष योजना के अंतर्गत एक नई घोषणा की है। अब आरोग्य कोष में काॅक्लियर इंप्लांट की सुविधा सुन पाने में असमर्थ बच्चों की दी जाएगी।  सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में वर्ष में 100 बच्चे जो जन्म से सुन पाने में असमर्थ हैं, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने चाचा नेहरु अस्पताल में काॅक्लियर इंप्लांट सुविधा का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने हर वर्ष सौ बच्चों को मुक्त काॅक्लियर सुविधा देने की बात कही। काॅक्लियर इंप्लांट एक छोटी सी इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जिसके भीतरी और बाहरी दोनों भाग होते हैं। यह डिवाइस कान में मौजूद सुनने के लिए उत्तरदायी  कोक्लेयर नर्व को आवाज समझने के लिए उत्तेजित करता है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के आयुष्मान भारत योजना से बेहतर सुविधा आरोग्य कोष के माध्यम से प्रदेश की जनता को देने की बात कही है। यही वजह है इसके अंतर्गत 1016 सर्जरी और अन्य सुविधा पहले ही जोड़ी गई है। जिसकी सुविधा अमीर-गरीब हर वर्ग की जनता को दिया जा रहा है। बच्चों को दी जाने वाली काॅक्लियर इंप्लांट सुविधा उनमे से एक है।

 

Leave a comment