दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच फिर तनातनी शुरू हो गई है। केंद्र द्वारा GNCTD एक्ट में नए संशोधन को दिल्ली सरकार ने अलोकतांत्रिक कहा है। इस बात पर पहले ही आप के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री बयान दे चुके हैं। उनके मुताबिक नए कानून संसोधन से दिल्ली सरकार के सभी कार्यों पर केंद्र फिर उपराज्यपाल के माध्यम से हस्तक्षेप कर सकता है।

इसी बात पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बजट में जितने प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने लिए हैं वो अब सारे प्रस्ताव लागू करने का फैसला उपराज्यपाल लेगा। इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है जिस तरह से केंद्र सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से दिल्ली को पुन: नियंत्रित करने की कोशिश कर रही उसके खिलाफ हम कल सड़क पर आंदोलन करेंगे। कल 2 बजे जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक, पार्षद, सांसद और हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में अधिकारों के लेकर दिल्ली सरकार पहले भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं इस मुद्दे पर कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के हक में भी रहा था। अब गुप-चुप तरीके से किए गए इस संसोधन से केंद्र और दिल्ली की चुनी हुई सरकार फिर आमने सामने हैं।

Leave a comment