दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल दिल्ली के उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो जाएगा। देशभक्ति के रंग से ओतप्रोत इस बजट में सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, बिजली, पानी सब्सिडी जारी रखने के साथ ही दिल्ली वासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है ।

9 मार्च को दिल्ली के वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे इसके साथ ही आर्थिक समीक्षा सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। उम्मीद लगाई जारी है कि वित्त वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित बजट सत्र 1000 करोड होने की उम्मीद है । दिल्ली में मौजूद केजरीवाल सरकार हर साल बजट में बढ़ोतरी करती आई है।लिहाजा इस बार के बजट पर लोगों की खास नजर है ।

2020 में कोरोना महामारी के कारण दिल्ली सरकार को मिलने वाले राजस्व में 35 प्रतिशत तक की कमी आई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण जो योजनाएं पिछले साल पूरी नहीं हो पाई। उन्हें इस वर्ष पूरा किया जाएगा। वहीं दिल्ली सरकार ने पहले ही शैक्षणिक सत्र में देशभक्ति कार्यक्रम को लागू कर दिया है। जिसके साथ इस बजट को देशभक्ति के लिहाज से भी ओतप्रोत बताया जा रहा है ।

मगर इन सबके बीच दिल्ली सरकार के आगामी बजट को कांग्रेस और दूसरी पार्टियों द्वारा ढकोसला बताया जा रहा है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि हर साल बजट को कोई नया नाम दिया जाता है। जबकि बजट के विषय पर गंभीरता नहीं दिखाई जाती ।

Leave a comment