दिल्ली से कोलकाता जाने वाले रेल मार्ग पर इस वक्त आवाजाही ठप कर दी गई है और इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है. आइए जानते हैं इस मार्ग पर चलने वाले सारे ट्रेनों के बदलाव के बारे में.

नक्सलियों ने झारखंड के गिरिडीह के पास में देर रात एक बम धमाके से दिल्ली हावड़ा मार्ग की रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त कर उड़ा दिया है इसके मद्देनजर तुरंत आने जाने वाली ट्रेनों को सूचित कर रास्ते में ही रोका गया और फिर उन सब के मार्ग को परिवर्तित किया गया है.

इस घटनाक्रम के वजह से राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को दूसरे रास्तों से ऑपरेट किया जा रहा है और कई ट्रेनों को अब तक निरस्त किया गया है.

नक्सलियों ने मौके पर एक लेटर भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक का प्रतिरोध को लोग सफल बनाएं. इस नक्सली वारदात के बाद से हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग के बाद गोमो गया रेलखंड की लाइन पर ट्रेन का आवाजाही भी बंद कर दिया गया है.

रेलवे गश्ती दल को सलाम: नक्सलियों के इरादे विफल, पटरी पर छोड़ गए पत्र
इन ट्रेनों पर पड़ा असर

यह ट्रेन आज निरस्त:  13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी गुरुवार को निरस्त

इन ट्रेनों को रोका गया
13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में रात 12.35 बजे से
18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.37 बजे से
18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.55 बजे से

इन गाड़ियों का मार्ग बदला गया

    • गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी.
    • 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, प्रधानखंटा- गया-डीडीयू के बदले झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।
    • 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा से चलेगी।
    • 12322 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, डीडीयू-गया -प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।
    • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा की बजाए डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जाएगा।
  • 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना के रास्ते चलेगी।
  • 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा-राजाबेरा के बजाए कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से चलाया जाएगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment