पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट  से दिल्ली के लिए सुबह ही स्पाइसजेट के फ्लाइट के जरिए कोरोनावायरस के वैक्सीन का आगमन हो गया है.  इसके साथ ही यह भी साफ साफ हो गया है कि दिल्ली में 3 दिनों बाद वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.  इसी बीच हम आपके पास उन अस्पतालों की लिस्ट लेकर आए हैं जो कोरोनावायरस के वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे.

 

1- लोक नायक हॉस्पिटल

2- सेंट स्टीफन्स

3-जीबी पंत

4- बीएल कपूर

5-सर गंगाराम

6-लालबहादुर शास्त्री

7-मैक्स पटपड़गंज

8- धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशिएलिटी

9- नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल

10- RML

11- कलावती सरन

12- बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल

13-संजय गांधी हॉस्पिटल

14- राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल

15- GTB हॉस्पटल

16- राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी

17- शांति मुकुंद

18- मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिएलिटी

20- सफदरजंग

21- AIIMS

22- मूलचंद खैराती राम हॉस्पिटल

23- विमहंस

24- होली फैमिली

25- इंद्रप्रस्थ अपोलो

26-महाराजा अग्रसेन

27-DDU

28- माता चन्नन देवी हॉस्पिटल

 

40 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पताल हैं। वहीं, देशभर में करीब 5000 सेंटर होंगे जहां हेल्थवर्कर्स को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com