कुम्भ से दिल्ली लौटने वालों को दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी देना अनिवार्य

हरिद्वार में हाल ही में हुए कुम्भ महाउत्सव में लाखों की भीड़ सामने दिखी थी जो , इस मेले में हिस्सा लेने आयी थी ,अब इससे लेकर दिल्ली सरकार का यह आदेश सामने आया है की हरिद्वार कुंभ मेले से दिल्ली लौटने वाले सभी लोगों को दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी देनी होगी। सरकार की वेबसाइट पर नाम पता व अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी। साथ ही ऐसे सभी लोगों को 14 दिन के लिए अपने घर मे आइसोलेशन में रहना होगा। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है।

 

DDMA ने कहा

कुंभ मेले में भाग लेने के बाद हरिद्वार से लौट रहे दिल्ली के सभी निवासियों को राष्ट्रीय राजधानी आने पर 14 दिनों के लिए आपने आप को आइसोलेशन में डालना होगा अनिवार्य ,सरकार की वेबसाइट पर नाम पता व अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी। इसके अलावा उस पर महामारी अधिनियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत डीडीएमए ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया है।

 

अगर लोकल हैं और इसका उल्लंघन देखते हैं तो दिल्ली पुलिस के आंक और काम बनिए, इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दीजिए. इनका बाहर निकलना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता हैं.

Leave a comment