दिल्ली में 27 दिसंबर को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि यूजीआर और बूस्टर पंप की वार्षिक सफाई के चलते कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करके रखें ताकि 27 को पेयजल की ज्यादा समस्या न हो। हर साल की भांति इस साल भी भूमिगत जलाशयों और पंपिंग स्टेशनों की सफाई चलते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

 

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में लगातार 2 दिन तक पानी की सप्लाई बाधित रही थी। हालांकि लोगों को राहत देने के लिए फोन नंबर भी जारी किया है, जिन पर फोन कर लोग पानी के टैंकर मंगा सकते हैं। लोगों को असुविधा नहीं हो, इसलिए दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी जानकारी प्रभावित इलाके के लोगों को दे दी है। दरअसल दिल्ली में यूजीआर और बूस्टर पंप में सफाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में जिन इलाकों में सफाई का कार्य चलता है तो पानी की सप्लाई रोक दी जाती है।

हालांकि जल बोर्ड ने उन इलाकों में विशेष रूप से पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है, जहां पर पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सलाह दी है कि लोग पानी की बर्बादी कम करें और अन्य लोगों को भी पानी का उपयोग सही तरीके से करने की सलाह दें। हालांकि सप्लाई प्रभावित रहने के दौरान निम्नलिखित नंबर 22727812 व 1800117118 पर फोन करके लोग पानी के टैंकर बुला सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Image

यहां रहेगी पानी की सप्लाई बाधित: 

  1. डीडी फ्लेटस,
  2. कालाजी,
  3. पंचशील एंक्लेव,
  4. सत्यसत्य निकेतन एरिया,
  5. नेहरू अपार्टमेंट,
  6. विनय मार्ग,
  7. अकबर रोड,
  8. सरोजनी नगर जैसी कालोनी में लोगों को पानी सप्लाई में दिक्कत है।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment