दिल्ली के जीटी करनाल रोड किनारे स्थित तिबोली गार्डन के पास एक लाख वर्ग गज भूमि को खाटू श्याम मंदिर के निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है। श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया कि इसके निर्माण के बाद दिल्लीवासियों को खाटू श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

इसे खाटू श्याम दिल्ली धाम नाम से जाना जाएगा।

  • यहां मंदिर के साथ-साथ 36 धाम, 36 घाट और 19 मंजिला अत्याधुनिक धर्मशाला का भी निर्माण किया जाएगा।
  • रात्रि में 1100 कैंडल लाइट में बाबा के दर्शन,
  • फ्लावर शाप,
  • गर्भ गुफा में बाबा के दर्शन,
  • 1500 किलो अष्टधातु से बनी शिलापट,
  • यज्ञशाला,
  • राधिका वाटिका,
  • गौशाला भी निर्मित किया जाएगा।

 

इसमें 24 घंटे भंडारा सुविधा होगी। साथ ही साथ करीब 25 फीट नीचे गिर गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, भारत माता धाम, योग सेंटर बनाया जाएगा। यहां बुजुर्गो के लिए ट्राम द्वारा दर्शन की सुविधा होगी।

 

घनश्याम गुप्ता ने कहा कि, ‘एक दिन मुङो विचार आया कि खाटू धाम दिल्ली में भी होना चाहिए।’ यह बात उन्होंने अपने दोस्तों से बताई। दोस्तों ने इसकी शुरुआत करने को कहा। इस कार्य से अभी तक दिल्ली से लगभग आठ हजार लोग जुड़ चुके हैं। वहीं, संस्था के नगर महामंत्री सत्य भूषण जैन ने कहा की खाटू श्याम के अनुयायी दुनिया भर में है, इसलिए पूरे वर्ष राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है, कुछ समय के बाद दिल्ली में भी उनके भक्त दर्शन कर सकेंगे।

नगर अध्यक्ष एसएस अग्रवाल ने बताया कि हमारी यह कोशिश है कि जल्द ही इसे साकार रूप देने की है। इस मौके पर जयनारायण अग्रवाल ने कहा की यहां 165 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा भी लगाया गया है, जिसका उद्घाटन दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन ने किया। सतीश राम के गोयल ने कहा कि मंदिर निर्माण की शुरुआत हो चुकी है, दो साल में निर्माण पूरा करने की कोशिश करेंगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment