Delhi mandatory checking for bad water causing mosquitoes: दिल्ली में बारिश के मौसम के तुरंत बाद सबसे ज्यादा प्रकोप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया और अन्य मच्छर जनित रोगों का होता है जिसके वजह से अस्पतालों में लोगों की भीड़ लग जाती है. इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली में कैंपेन फिर से शुरू कर दिए गए हैं.

Delhi: 75 hotspots identified in dengue fight | Delhi News - Times of India

दिल्ली में घर घर शुरू हुआ जाँच

नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन क्षेत्र अर्थात लुटियन दिल्ली में कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसके वजह से मच्छरों की संख्या ताकि तेरी से इन इलाकों में बढ़ रही है. NDMC के अनुसार इन इलाकों में 52000 प्रॉपर्टीज हैं. इन इलाकों में लोगों की सुरक्षा के लिए अब नए कैंपेन के तहत कर्मचारियों को घरों घरों जांच करने के लिए भेजा जा रहा है.

दिया जा रहा है नोटिस और किया जा रहा है चालान.

इन इलाकों में जांच के दरमियान 20 लाख से ज्यादा कंटेनर जांच किए गए और कुल मिलाकर 2932 जगहों पर मच्छरों के पनपने वाली स्थितियों को देखकर लोगों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के उपरांत भी लोगों के द्वारा स्थिति को ठीक करने के वजह से 201 लोगों पर चालान किया गया है जिसमें मुख्य रुप से 42 चालान निर्माण स्थलों के हैं.

MCD takes action against firms for flouting mosquito breeding norm- The New  Indian Express

ऐसी स्थितियों में हो जाएगा आपका भी चालान.

कर्मचारियों के द्वारा आकर चिन्हित किए गए पानी के जमने की जगह को अगर आपने खाली नहीं किया और उसकी साफ सफाई या लारवा पनपने से बचाने के लिए उसमें केमिकल नहीं मिलाया तो ऐसी स्थिति में आपको पहले नोटिस दिया जाएगा और दोबारा जांच में अगर यह पाया गया तो आपको चालान किया जाएगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment