शनिवार को आप ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

MCD चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। वहीं शुक्रवार को आप ने 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। यह लिस्ट जारी करती हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी दिल्ली के लिए कुछ नहीं करती है। पिछले 15 सालों में बीजेपी ने एमसीडी के लिए कुछ नहीं किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का सिर्फ एक ही काम है, वह है 24 घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल को गाली देना और धोखेबाज, आतंकवादी, खालिस्तानी कहना।

ट्वीट कर आप ने कहा कि “BJP द्वारा दिल्ली को उपहार में दिए ‘3 कूड़े के पहाड़’ को साफ़ करने के लिए पूरी दिल्ली की जनता ‘झाड़ू को Vote’ देगी.”

बताते चलें कि एमसीडी चुनाव के लिए आप ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। MCD के चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। MCD चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है।

 

Leave a comment