महत्वपूर्ण जानकरियाँ एक जगह

  • दूसरे चरण में यूपी गेट से डासना के बीच 19 किलोमीटर का 14 लेन का एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है।
  • 19 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे के मद्देनजर 14 लेन के लिए आरओबी भी निर्माणाधीन हैं।
  • डासना से मेरठ के बीच 32 किलोमीटर का 6 लेन का ग्रीन एक्सप्रेसवे तैयार हो रहा है।
  • डासना से ईपीई (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) तक 700 मीटर की एलिवेटेड रोड तैयार हो रही है।
  • परतापुर लूप और आरओबी का काम अंतिम चरम में है।

 

दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को होली से पहले एक्सप्रेस वे का खास तोहफा मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम 5 मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद मेरठ से दिल्ली का सफर एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर सकते हैं।

 

बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम पिछले साल ही पूरा हो जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण काम की रफ्तार धीमी हो गई। इसके बाद तारीख इस साल की 31 जनवरी तक बढ़ाई गई लेकिन अभी भी निर्माण का काफी काम बाकी है। ऐसे में नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने निर्माण कंपनियों को मार्च तक का समय दे दिया है। अथॉरिटी ने साफतौर पर निर्देश दिया है कि 5 मार्च तक हाइवे का काम पूरा हो जाना चाहिए।

 

बताया गया कि निर्माण कंपनियां इस डेडलाइन से संतुष्ट नहीं हैं। वे मांग कर रही हैं कि उन्हें कम से कम 31 मार्च तक का समय दिया जाए। हालांकि, संबंधित मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि होली से पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को जनता के लिए खोल दिया जाना है। ऐसे में उन्हें पांच मार्च तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा करके देना होगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment