दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए टोल टैक्स का रेट जारी कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे टोल की सुविधा शुरू हो रही है, ऐसे में अब मुफ्त का सफर जल्द खत्म होने वाला है। सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी दिल्ली से मेरठ तक चार पहिया वाहन से सफर करने वालों को 140 टोल टैक्स के रूप में अदा करने होंगे।

 

इस लिहाज से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को 2.34 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल दरें तय की गई हैं। ऐसें में दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के बीच 59.77 किमी के सफर के लिए वाहन चालकों को 140 रुपये टोल के रूप में देने होंगे। इसके साथ ही दुपहिया वाहन और आटो का परिचालन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित है और इसका उल्लंघन करने पर भारी भरकम जुर्माना किया जाएगा। वहीं, एनएचएआइ के अधिकारियों की मानें तो टोल टैक्स वसूलने के चरण में टेंडर जारी किया जाएगा, इसके बाद ही टोल वसूला जाने लगेगा। इसमें अभी कुछ हफ्ते का समय लग सकता है।

गाजियाबाद से मेरठ तक देने होंगे सिर्फ 95 रुपये

दिल्ली और मेरठ के बीच सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी भी है। अगर कोई वाहन चालक गाजियाबाद के इंदिरापुरम से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर मेरठ जाता है तो उसे सिर्फ 95 रुपये का ही टोल टैक्स देना होगा।

 

डूडाहेड़ा से मेरठ के लिए दें सिर्फ 75 रुपये

कुलमिलाकर दिल्ली से आगे गाजियाबाद में जितना आगे से वाहन चालक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करेगा, उसके पैसे बचेंगे। इस तरह अगर कोई वाहन चालक मेरठ के लिए डूडाहेड़ा से सफर शुरू करेंगा तो उसे 75 रुपये ही टोल के रूप में देने होंगे, जबकि डासना से मेरठ के लिए केवल 60 रुपये ही टोल देने होंगे।

वहीं, यूपी गेट से डासना तक एनएच-9 के जरिये कोई वाहन चालक सफर करता है तो फिलहाल उसे टोल नहीं देना होगा। एनएचएआइ अधिकारियों की मानें तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से नया बना है, जबकि एनएच-9 का चौड़ीकरण किया गया है। ऐसे में एनएच-9 पर टोल नहीं लगेगा। ऐसे में नोएडा के लोगों के लिए एंट्री प्वाइंट इंदिरापुरम होगा।

 

 

यह भी जानें

 

  • दिल्ली के सराय कालेखां से मेरठ के लिए 140 रुपये टोल होगा।
  • इंदिरापुरम से एक्सप्रेस-वे से मेरठ तक जाने के लिए 95 रुपये टोल लिया जाएगा।
  • डूडाहेड़ा से मेरठ के लिए 75 रुपये टोल है।
  • डासना से मेरठ के लिए केवल 60 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे।
  • मेरठ से दिल्ली की तरफ आने पर भोजपुर तक 20 रुपये टोल लगेगा।
  • मेरठ से रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपये टोल होगा।
  • मेरठ से डासना तक 60 रुपये टोल देने होंगे।
  • मेरठ से डूडाहेड़ा तक 75 रुपये लिया जाएगा।
  • मेरठ से इंदिरापुरम तक 95 रुपये टोल के रूप में लगेंगे।
  • मेरठ से दिल्ली के सराय काले खां तक 140 रुपये टोल के लिए देने होंगे।

 

इस पर करें गौर

  • हल्के व्यावसायिक वाहनों पर दिल्ली से मेरठ के बीच 225 रुपये टोल देना होगा।
  • दिल्ली से मेरठ तक भारी वाहनों में शामिल बस और ट्रक के लिए 470 रुपये  टोल देना पड़ेगा।
  • थ्री एक्सल व्‍हीकल्‍स के लिए 515 रुपये टोल के रूप में अदा करने होंगे।
  • 4 से 6 एक्सल व्‍हीकल्‍स के लिए 740 रुपये टोल देना होगा।
  • 6 से अधिक एक्सल वाले व्‍हीकल्‍स को 900 रुपये टोल टैक्स देना होगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment