दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी और महत्वपूर्ण खबर आ रही है। अगर आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिये अपने चार पहिया वाहन से सफर करते हैं तो जल्द ही मुफ्त सफर खत्म होने वाला है। टोल लगाने के प्रस्ताव को पिछले महीने दिसंबर में मंजूरी मिली थी और आगामी 10 फरवरी से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल की वसूली शुरू हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली से मेरठ के बीच सफर आसान होने के साथ महंगा भी जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से संबंधित परियोजना चिपियाना रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) पूरी होने की कगार है। इसके शुरू होने के साथ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल की वसूली शुरू हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि एनएचएआइ की तरफ से टोल एजेंसी के लिए 10 फरवरी के बाद टोल वसूली के लिए सभी इंतजाम करने को कहा गया है। इसे लेकर 25 दिसंबर को ही मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अबतक टोल नहीं लग पाया था। इसके बाद अब  10 फरवरी से टोल लगने के साथ ही तकरीबन एक साल से जारी मुफ्त सफर भी खत्म हो जाएगा। 10 फरवरी से दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को 140 रुपये एक तरफ से देने होंगे। बड़ी बात यह है कि एनएचएआइ ने 10 फरवरी तक अंतिम पुल तैयार करने की समय-सीमा तय की है। काम की गति से लगता है यह समय पर पूरा भी हो जाएगा।

यह है टोल वसूली का पूरा प्लान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ (परतापुर) टोल प्लाजा पर ही शुल्क वसूली होगी। उसके बाद सराय काले खां से डासान के बीच टोल लिया जाएगा। इसके लिए अलग से सड़क परिवहन मंत्रालय दिशा-निर्देश बना रहा है, जिसमें चलते वाहन से टोल वसूली करने और टोल न अदा करने पर कार्रवाई करने तक का अधिकार एनएचएआई को मिलेगा।

 

 

सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी टोल प्लाजा मेरठ

  • कार व अन्य छोटे वाहन 95 115 140
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन 150 190 225
  • दो एक्सल वाले बस-ट्रक 315 395 470

 

इंदिरापुरम से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा

  • कार व अन्य छोटे वाहन 50 70 95
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन 75 115 150
  • दो एक्सल वाले बस-ट्रक 160 245 320

 

डूंडाहेड़ा से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा

  • कार व अन्य छोटे वाहन 30 55 75
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन 45 85 120
  • दो एक्सल वाले बस-ट्रक 100 180 255

 

डासना से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा

  • कार व अन्य छोटे वाहन 15 40 60
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन 25 65 100
  • दो एक्सल वाले बस-ट्रक 55 135 210

 

काशी प्लाजा से सराय काले खां इंदिरापुरम डूंडाहेड़ा डासना सिकरोड भोजपुर

  • कार व छोटे वाहन 140 95 75 60 45 20
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 150 120 100 75 35
  • दो एक्सल वाले बस-ट्रक 470 320 255 210 155 75

 

 

आरओबी की वजह से टला टोल टैक्स वसूली का निर्णय

गौरतलब है किदिसंबर महीने से ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के बीच टोल की वसूली शुरू होनी थी। टोल लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद 25 दिसंबर से ही टोल वसूली शुरू होनी थी, लेकिन एक्सप्रेस-वे से जुड़ा आरओबी प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने के चलते टाल दिया गया था। दरअसल एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में अलीगढ़ रेललाइन पर चिपियाना गांव के पास आरओबी बनाने का काम पूरा नहीं हुआ था, जिससे यातायात प्रभावित होता है। ऐेस में एक्सप्रेस-वे का पूरा यातायात सामान्य नहीं हो जाता तब तक टोल वसूली नहीं हो सकती है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment