दिल्ली मेट्रो में सफर करने जा रहे हैं तो दिल्ली मेट्रो ने आपकी सुविधा के लिए एक नया फैसला लेते हुए अतिरिक्त गेटों को ओपन किया है जिसके जरिए आपको मेट्रो स्टेशन के भीतर जाने और स्टेशन से बाहर आने में सहूलियत होगी.

अभी दिल्ली मेट्रो 260 गेटों के जरिए यातायात को सुगमता पूर्वक चला रहा है उसके साथ ही 16 और गेटों को वैकल्पिक तौर पर खोल दिए गए हैं ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो.

इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने उन सारे स्टेशन के लिस्ट को जारी किया है जो कि यात्रियों को यात्रा से पहले देख लेनी चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Image

16 additional entry gates will be made operational at 16 stations across the network from tomorrow to facilitate the movement of passengers. The station list is attached for reference.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment