लीजिए दिल्ली हो गई एक बार फिर अपग्रेड.

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक नया तोहफा मिला है. दिल्ली में सबसे लंबे 200 किलोमीटर के नए ट्रैक निर्माण की योजना बना ली गई है । इस योजना का मकसद दिल्ली वासियों को सुरक्षित और बेहतर सड़क पर एक्सपीरियंस देना है.

 

गजब की सुविधा का अनुभव होगा दिल्ली वालों के लिए.

दिल्ली में 200 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक लगभग पूरे दिल्ली को जोड़ेगा जिस पर कोई भी व्यक्ति बिल्कुल सुरक्षित होकर साइकिल चला सकेंगे और उसके साथ  जगह-जगह साइकिल ट्रांजिट स्टेशन बनेंगे जहां से कोई भी व्यक्ति साईकिल उठाकर अगले ट्रांजित स्टेशन में जमा करके अपनी यात्रा पूरी कर सकता है.

मेट्रो कार्ड से ले सकते हैं साइकिल.

दिल्ली में साइकिल सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आप अपने मेट्रो के कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं. एनएफसी डिवाइस लगे साइकिल के कैरियर पर मेट्रो कार्ड टच करते हैं आपके लिए साईकिल अनलॉक हो जाएगा और उसके बाद उसको लेकर आप 200 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दिल्ली में कहीं से कहीं पर ही आ जा सकते हैं.

 

हर तरह से सुरक्षित है ट्रैक.

स्ट्राइक पर किसी भी प्रकार से साइकिल और पैदल यात्रियों को छोड़ अनुमति नहीं है. कोई भी व्यक्ति अगर मोटरसाइकिल लेकर भी इस ट्रैक पर चढ़ता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा हालांकि इसकी गुंजाइश बहुत कम छोड़ी जाएगी कि मोटरसाइकिल भी इस पर चढ़ाएं.

काम तेजी से चालू.

यह दिल्ली विकास प्राधिकरण अर्थात डीडीए की परियोजना है और पहले चरण में संगम विहार से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन तक लगभग 21 किलोमीटर का ट्रक बनेगा उसके साथ ही दूसरे चरण में मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से वसंतकुंज तक लगभग 8.5 किलोमीटर का ट्रक बनेगा इसके साथ ही तीसरे चरण में चिराग दिल्ली से संत नगर और चिराग दिल्ली से एशियाड विलेज परिसर तक लगभग 7 किलोमीटर का ट्रैक बन जाएगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment