टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख रुपये नकदी के साथ पकड़े गए एक शख्स को सीआइएसएफ ने आयकर विभाग को सौंप दिया। यह घटना 24 सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे की है।

 

सीआइएसएफ के जवान लल्लन कुमार ने जब एक यात्री के बैग में भारी मात्र में रुपये होने पर रोका। इसके बाद यात्री को नियंत्रण कक्ष में ले जाया गया जहां पूछताछ में रकम के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, राजौरी गार्डन मेट्रो पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। पुछताछ में शख्स ने अपना नाम अजमल भाई बताते हुए कहा कि वह नानोदावस, जिला पाटन, गुजरात राज्य का निवासी है।

 

The Central Industrial Security Force (CISF) detected cash amounting to Rs. 35 lakh from a passenger at Delhi’s Tagore Garden Metro Station and handed over the passenger and cash to the Income Tax officials.

 

 

According to an official press release, on Thursday at about 17.30 hrs, a male passenger carrying a handbag came at the security point of Tagore Garden metro station to gain access into the metro system and placed his bag in the X-BIS machine for x-ray screening.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment