सरकार की ओर राहत दिए जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ताजा गाइडलाइन जारी की है।

इसके मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में 100 फीसद सिटिंग कैपिसिटी के साथ यात्रा की जा सकेगी। इसके साथ यह भी बताया गया है कि खड़े होकर यात्रा करने के बाद किसी तरह की कोई छूट नहीं है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने मेट्रो यात्रियों को राहत प्रदान की है। इसके बाद मेट्रो ने भी अपने यहां सिटिंग कैपेसिटी में भी बदलाव कर दिया है। मेट्रो के सीपीआरओ अनुज दयाल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अब मेट्रो ट्रेन ट्रेनें 100 फीसद बैठने की क्षमता के साथ चलेंगी। इसके साथ यह भी कहा है कि मेट्रो में किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ यही यह भी कहा गया है कि लोगों को मास्क लगाना होगा।

यहां पर बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यानी शनिवार और रविवार को पूरी दिल्ली में कफ्र्यू लागू रहेगा। मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद इस संबंध में आयोजित डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ अब हर शनिवार और रविवार को भी कर्फ्यू लागू होगा।

Weekend के बारे में भी जानिए.

इसके अलावा सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरे सप्ताह सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और सरकारी कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेंगे। इस दौरान प्राइवेट सेक्टर केवल अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को दफ्तर बुला सकेंगे। अब 50 प्रतिशत के बजाय मेट्रो और बसें अपनी पूरी क्षमता से चलेंगी, लेकिन बिना मास्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब तक के अनुभवों के आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का ये वेरिएंट घातक नहीं है और दिल्ली सरकार इससे लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना घबराए सभी लोग कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शनिवार को वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा। वैक्सीन लगवाने जाने वालों के लिए रोक नहीं होगी। रविवार को भी प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा।वैक्सीन लगवाने आने जाने वालों के लिए रोक नहीं होगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment