दिल्ली मेट्रो की तरफ से पहले इंटीग्रेटिड फ्लाईओवर-सह-मेट्रो वायाडक्ट स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा, जहां फ्लाईओवर और मेट्रो वायाडक्ट एक-दूसरे के समानांतर रहेंगे। दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार पूर्वोत्तर दिल्ली में सूरघाट के निकट फेज–IV के मजलिस पार्क–मौजपुर कॉरिडोर पर लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर वाहनों के लिए एक अंडरपास के साथ-साथ एक एकीकृत ‘फ्लाईओवर-सह-मेट्रो वायाडक्ट स्ट्रक्चर’ का निर्माण किया जा रहा है।

 

ये होगा रूट:

लोक निर्माण विभाग का यह फ्लाईओवर और वाहनों के लिए अंडरपास वज़ीराबाद फ्लाईओवर (सिग्नेचर ब्रिज) व डीएनडी के निकट रिंग रोड के बीच यमुना नदीं के साथ-साथ रिंग रोड के समानांतर प्रस्तावित एलिवेटिड रोड का हिस्सा होगा। एकीकृत पोर्टलों का निर्माण किया जाएगा जिन पर रोड फ्लाईओवर के साथ ही साथ मेट्रो वायाडक्ट भी रखे जाएंगे।

Metro Flyover Parallel अब दिल्ली मेट्रो के Flyover के साथ साथ चलेगी गाड़ियाँ भी, इन रूट मैप पर होगी पूरी व्यवस्था

पोर्टल के एक तरफ मेट्रो वायाडक्ट रखे जाएंगे, तो इनके दूसरी ओर का हिस्सा वाहनों की आवाजाही

के लिए लोक निर्माण विभाग फ्लाईओवर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन पोर्टलों पर रोड फ्लाईओवर और मेट्रो वायाडक्ट टिके होंगे जो 450 मी. (लगभग) की दूरी तक एक-दूसरे के समानांतर रहेंगे। औसतन 26 मी. चौड़े और 10 मी. ऊंचाई वाले कुल 21 पोर्टलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इन पोर्टलों के नीचे वाहनों के लिए अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा जो आउटर रिंग रोड की ओर से आने वाले वाहनों की आवाजाही को आसान करेगा।

दिल्ली मेट्रो यात्रियों को देने जा रहा एक और सौगात, इस कॉरिडोर पर बन रहा इंटीग्रेटिड फ्लाईओवर

मेट्रो वायाडक्ट की चौड़ाई जबकि 10.5 मीटर, समीपवर्ती और समानांतर रोड फ्लाईओवर लगभग 10 मीटर चौड़ा होगा जिसकी सड़क 3 लेन वाली होगी।

 

लोक निर्माण विभाग का यह प्रस्तावित फ्लाईओवर विद्यमान फ्लाईओवर के साथ-साथ चलेगा, जो इस समय सूरघाट के निकट वज़ीराबाद से आईएसबीटी के लिए चालू है। दिल्ली मेट्रो पोर्टलों तथा इन पर का मेट्रो वायाडक्ट का निर्माण करेगी और लोक निर्माण विभाग भविष्य में पहले से तैयार पोर्टलों पर फ्लाईओवर के सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण करेगा। इसके अतिरिक्त, आउटर रिंग रोड से सिग्नेचर ब्रिज की ओर यातायात की आवाजाही के लिए अंडरपास का निर्माण डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा। यह अंडरपास नजफगढ़ नाले के दूसरी ओर सड़क से मर्ज हो जाएगा। इस कार्य को डीएमआरसी द्वारा वर्ष 2023 तक पूरा किया जाना संभावित है।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com