अगर आप दिल्ली मेट्रो से ट्रेवल करते है , और मेट्रो कार्ड रिचार्ज करवाने के लिए घंटे लेन में खड़ा रहना पड़ता है तोह यह आपके लिए एक अछि खबर है , अब दिल्ली मेट्रो ने लोगों की परेशानी को देखते हुए पहले की तरह हर मेट्रो स्टेशन पर टोकन की बिक्री शुरू हो जाएंगी। कोरोना काल के दौरान करीब साढ़े 5 महीने तक संक्रमण रोकने के लिए मेट्रो को बंद कर दिया गया था। बंद रहने के बाद पिछले साल सितंबर में जब मेट्रो का ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ था, तो संक्रमण जयादा न फेस इस लिए डीएमआरसी ने टोकन से यात्रा करने का सिस्टम को ही बंद कर दिया था। अर्थात केवल मेट्रो कार्ड ( स्मार्ट कार्ड ) से ही मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति थी।

अब यही कारन है की कई ऐसे लोग जो हर दिन मेट्रो में सफर करते है उन्हें दिक्कत हो रही थी , । ऐसे लोगों को मजबूरी में 250-300 रुपये खर्च करके मेट्रो का नया स्मार्ट कार्ड खरीदना पड़ रहा था। काम खत्म होने के बाद कार्ड में बची रकम भी उन्हें वापस नहीं मिल रही थी। डीएमआरसी को भी कई तरह की नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इसमें खासतौर से कार्ड के रिचार्ज में दिक्कतों से जुड़ी शिकायतें काफी बढ़ गई थीं। इसके अलावा कार्ड की डिमांड भी अचानक से बढ़ने की वजह से डिमांड और सप्लाई के बीच का अंतर बढ़ता जा रहा था। दूसरी तरफ कार्ड को रिचार्ज करने के लिए लम्बी कतारों मैं लोगों को खड़ा होना पर रहा था। पर अब्ब इन सबकी मुश्किलों को देखते हुए DMRC ने यह फैसला किया है की टोकन की बिक्री वापस शुरू कर दिया जाये।

Leave a comment