दिल्ली मेट्रो की प्रस्तावित चौथे फेज में रिठाला नरेला मेट्रो कॉरिडोर में दोबारा से बदलाव लाया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने पहले मेट्रोलाइट कोरिडोर का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था जिसे अब बदल दिया गया है.

 

केंद्र सरकार से स्वीकृति के लिए अब सामान्य मेट्रो कॉरिडोर के लिए स्वीकृति मांगी गई है. रिठाला से नरेला तक गुड़गांव के रैपिड रेल के तरह की 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलेगी.

  • कीर्ति नगर से पानी के बीच भी बनने वाला मेट्रोलाइट कोरिडोर अभी प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है.
  • चौथे चरण में दिल्ली के छह मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होना है.

Delhi Metro Rapid Line दिल्ली में 6 नए मेट्रो लाइन, जाने किन किन इलाक़ों से गुजर रहा हैं नया 3 कोच वाला दिल्ली रैपिड मेट्रो लाइन

वर्तमान में तीन कॉरिडोर पर कार्य चल रहा है.

  • जनकपुरी पश्चिम से लेकर आरके आश्रम तक का निर्माण जारी है.
  • तुगलकाबाद से लेकर एयरोसिटी तक भी नया मेट्रो लाइन बन रहा है.
  • मजलिस पार्क से शिव विहार तक के लिए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण जारी है.

तीन और मेट्रो कॉरिडोर होने वाला है तैयार.

  • नरेला से रिठाला जिसकी कुल लंबाई 22.9 किलोमीटर है
  • इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ जिसकी कुल लंबाई 12.38 किलोमीटर है
  • लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक जिसकी कुल लंबाई 8.38 किलोमीटर है.

इन तीनों कोरिडोर को मिला दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 43.66 किलोमीटर होगी और साथ ही दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाकों को मेट्रो संपर्क मुहैया कराएगी.

ऐसा है अब प्लानिंग.

कम आबादी के वजह से यहां पर मेट्रो लाइट की सुविधा बनाई जाने वाली थी लेकिन डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इससे ज्यादा बेहतर भविष्य के दबाव को देखते हुए सामान्य मेट्रो को ही बनाया जाएगा हालांकि परिचालन में महज तीन कोच का इस्तेमाल किया जाएगा और भविष्य में लोड बढ़ने पर कोच बढ़ाया जा सकेगा.

 

इसका सबसे जीवंत उदाहरण ब्लू लाइन इत्यादि पर बढ़ाए गए वह की संख्या है जहां पहले 4 कोच वाली मेट्रो चलती थी वहां पर अब 6 और 8 मेट्रो कोच में तब्दीली की जा चुकी है.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com