दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगने के साथ लोगों के ऊपर दिल्ली पुलिस का चालान करना जारी है. सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों को पुलिस के द्वारा रोक करके चालान किया जा रहा है और मास्क इत्यादि नहीं पहनने वाले को भी गंभीर जुर्माना का सामना करना पड़ रहा है.

मास्टर चेकिंग के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ भी अभियान जारी है जिसमें पुराने वाहनों को रोककर के उनके फिटनेस और अन्य कागजात भी देखे जा रहे हैं और अवैध मिलने पर वाहनों को जप्त करने का निर्देश दिया गया है.

 

आज दिल्ली में रहेगा गुरुद्वारे जाने वालों के लिए छूट.

Image

वह सारे वाहन जो दिल्ली में पेट्रोल होते हुए 15 साल से ज्यादा वक्त गुजार चुके हैं और डीजल होते हुए 10 साल से ज्यादा वक्त गुजार चुके हैं उनका 8 जनवरी से ही रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिया गया है. ऐसे वाहनों को सड़क पर देखने के साथ ही जप्त करने के आदेश दिए गए हैं.

प्रदूषण को लेकर भी दिल्ली पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं और निकलने वाले वाहनों के ऊपर चेकिंग जारी है. लगातार दिल्ली में हुए बारिश के वजह से प्रदूषण का स्तर तो घटा है लेकिन इस घटे हुए स्तर को बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर टीम का मुआयना अभियान जारी है. इसके लिए सारे दिल्ली के प्रवेश और निकास वाले स्थान के साथ साथ महतवपूर्ण सिग्नल पर भी टीम की चेकिंग जारी हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment