दिल्ली मुंबई रेल ट्रैक जाम.

आज दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक एक घंटे तक जाम रहा. नशे में धुत एक ड्राइवर ने ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया. उसे फंसा देख भारी भीड़ लग गई, क्योंकि उस वक्त अप-डाउन से पैसेंजर ट्रेनें आ रही थीं. इन ट्रेनों को देख दो गैंगमैन अलग-अलग दिशाओं में भागे और ट्रेनें रुकवाईं.

 

सुबह सुबह ट्रक चढ़ा रेलवे लाइन पर.

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7.15 बजे की है. जैसे ही रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना मिली. वे तुरंत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करनी शुरू की. ट्रक को हाइड्रा मशीन की मदद से रेलवे ट्रैक से बाहर निकला गया. इसके बाद ट्रैक पर रेल यातायात शुरू हो पाया. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया.

यह हैं गाड़ी की पूरी जानकारी.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ट्रक नंबर MP 15 G 2686 सागर की ओर से आ रहा था. ट्रक के ड्राइवर हीरालाल पटेल को शराब के नशे में कुछ नहीं सूझा तो उसने पुराने झांसी गेट के पास से ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया. उसी दौरान अप लाइन से कुशीनगर एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर सुल्तानपुर एक्सप्रेस आ रही थीं.

 

दौड़ दौड़ कर बचाया हज़ारों की जान.

ट्रैक पर दूर से ट्रेनों को देखकर रेलवे ट्रैक पर मौजूद गैंगमैन महेश व नंदकिशोर ने अलग-अलग दिशाओं में दौड़ लगाई. उन्होंने लाल झंडी दिखाकर ट्रेनों को करीब 300-300 मीटर दूरी पर रुकवाया. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही एडीईएन अरविंद कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. तुरंत ट्रक को हाइड्रा मशीन की मदद से रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला गया.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment