Delhi NCR to Chandigarh and City Bus Service Stopped: Delhi NCR में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर हुए जलभराव के कारण सिटी बसों का संचालन रुक गया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों के आंदोलन के चलते बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली बस भी पानीपत से लौट रही हैं।

 

उधर, गुड़गांव में भी 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है. शनिवार सुबह से भी यहां तेज बारिश जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। फ़रीदाबाद के फएमडीए की ओर से जिले में 50 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है. इन बसों को करीब 14 रूटों पर चलाया जाता है।

Delhi Gurgaon Rain भारी बारिश से City Bus रोका गया. चंडीगढ़ रूट का संचालन भी बंद. बसे डूबी पानी में

जगह जगह ख़राब हुई बसे

गुरुवार से शुरू हुई बारिश की वजह से सिटी बसें जगह-जगह रुककर खराब होने लगी हैं। रूट नंबर 914 की बस में तो पानी भी भर गया था। यह बस बदरपुर बॉर्डर से बसंतपुर तक चलती है। वहीं अन्य बसें भी रूटों पर खराब हो गई हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि सिटी बसें सभी लो फ्लोर हैंगहरे गड्ढे व उनमें भरे पानी से बरसात का पानी बसों के अंदर आ गया है। सिटी बस इंचार्ज बलराम ने बताया कि शुक्रवार को 12 बस अलग-अलग रूट पर खराब होकर खड़ी हो गईं। इस कारण शाम को सभी बसों का संचालन रोक दिया गया। शनिवार को एक भी बस रूट पर नहीं भेजी गई।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com