उत्तर भारत में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. गर्मी से बचने के लिए आपका मन भी करता होगा कि चीज चिल्लाती धूप और पसीने से थोड़े दिन के लिए राहत मिल जाए. जब आपको खर्चों का ध्यान आता है, तो आप अपना मन मार कर रह जाते हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कम पैसों में किन अच्छी जगहों पर घूम सकते हैं, यह जगह भी हरियाणा के आस पास ही है. दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए हरियाणा में चार ऐसी जगह है जहां पर आप गर्मी में ठंडी का आनंद ले सकते हैं.

 

मोरनी हिल्स :-

यह दिल्ली से 253 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह हरियाणा का बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां पर आकर आप बोटिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. साथ ही 1200मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन पर पहाड़, एडवेंचर पार्क और मोरनी किला जैसी प्राकृतिक सुंदरता को भी देख सकते हैं.

बस किराया: 300-500 रुपए

Resale Property in Morni Hills, Panchkula - Second hand Property for sale  in Morni Hills, Panchkula

तोशाम हिल :-

जिन भी लोगों को हिल स्टेशन घूमना काफी पसंद होता है, उनके लिए यह एक बेहतरीन जगह है. यहां पर आकर आप घूमने के साथ साथ देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियों के भी दर्शन कर सकते हैं. यदि आप कला, संस्कृति और इतिहास में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए यह जगह काफी रोचक साबित होने वाली है. इनके साथ- साथ आप यहां पर खूबसूरत पहाड़ियों का भी आनंद ले सकते हैं.

बस किराया: 400 रुपए औसतन 

File:Tosham, Haryana, India..jpg - Wikimedia Commons

पवेरा हिल :-

इनके अलावा हरियाणा में पवेरा हिल भी है, जो काफी सुंदर है. यह जगह पहाड़ों और घने जंगलों के लिए जानी जाती है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा काफी खूबसूरत होता है. ऐसे में आप गर्मियों से बचने के लिए यहां भी घूमने का प्लान बना सकते हैं.

बस किराया: 200 औसतन

हरियाणा के इन हिल्स पर जन्नत से कम नहीं होता है नज़ारा, एक बार जरूर जाएं -  haryana tourist place best tourist place in haryana beautiful hills to  visit in haryana - GNT

सोहना हिल :-

अब आते हैं उस जगह के बारे में जो दिल्ली के काफी नजदीक है. यह जगह दिल्ली से महज 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप इस जगह पर अपने व्हीकल से भी आ सकते हैं. ज्यादा दूरी ना होने की वजह से हम वीकेंड पर भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

बस किराया: 150 औसतन

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment