शहीद मंगल पांडे रोड यानि वजीराबाद रोड को सिग्नल फ्री बनाने की योजना पर काम अब दो चरणों में पूरा किया जाएगा. दूसरे चरण के तहत नंद नगरी से गगन सिनेमा के पास स्थित लालबत्ती तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जबकि लोनी चौक पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

 

 

 

इस परियोजना के लिए दिल्ली सरकार ने लोक निर्माण विभाग से प्रशासनिक अनुमति मांगी है। परियोजना का दूसरा चरण पूरा होने पर ट्रैफिक सिग्नल को अशोक नगर से भोपुरा बॉर्डर तक  साफ किया जाएगा। दोनों चरणों के प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद भोपुरा से भजनपुरा तक करीब छह किलोमीटर तक लगे जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

 

Delhi Flyover And Underpass दिल्ली में नया फ़्लाइओवर और अंडरपास. 6 Km तक नही मिलेगा कोई भी सिग्नल, 30 मिनट का सफ़र 5 मिनट में

 

पहले चरण के तहत भजनपुरा से गोकुलपुरी तक शहीद मंगल पांडे रोड को सिग्नल मुक्त बनाने का काम करीब एक साल पहले शुरू हो गया है। तदनुसार, इस मार्ग के पहले भाग में डीएमआरसी द्वारा यमुना विहार के सामने मेट्रो के स्तंभ पर एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। यानी मेट्रो के ऊपरी और निचले हिस्से में एक ही पोल पर ट्रेनें चलेंगी। इस काम को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

 

परियोजना के दूसरे चरण में गगन सिनेमा के पास नंद नगर लालबत्ती से टी-प्वाइंट लालबत्ती तक लगभग 1.25 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से भजनपुरा से भोपुरा सीमा तक यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा। इससे लोग बिना किसी बाधा के गाजियाबाद में प्रवेश कर सकेंगे। इसके पूरा होने के बाद इस मार्ग पर कोई लाल बत्ती नहीं छोड़ी जाएगी। वाहन चालकों का समय और ईंधन की बचत होगी।

 

साथ ही इस परियोजना के तहत लोनी चौक पर एक अंडरपास बनाया जाएगा, जिससे लोनी से शाहदरा तक का सफर आसान हो जाएगा। कई साल पहले इस रोड को सिग्नल फ्री करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से यह अटकी ही रहती है।

 

 

 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जब से लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभाला है, तब से वह बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस रूट के दूसरे पार्ट के तहत तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट को सरकार जल्द मंजूरी दे सकती है।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com