दिल्ली में होगा अब Dance बार, नया MRP भी जानिए

नई आबकारी नीति के तहत राजधानी में बुधवार से 200 से अधिक शराब दुकानें खुल जाएंगी। मंगलवार से सभी सरकारी दुकानें बंद हो गई हैं। पूर्व की भांति कुल 849 शराब की दुकानें खुलेंगी, लेकिन अब सभी निजी दुकानें होंगी। साथ ही शराब के मूल्य में आज से दस प्रतिशत की बढ़ोतरी भी प्रभावी हो जाएगी। जल्द ही लोग रात तीन बजे तक बार में शराब पी सकेंगे। नई नीति के तहत अब तक दिल्ली में शराब के करीब 200 ब्रांडों के रेट निर्धारित हो चुके हैं। नई आबकारी नीति में मुंबई की तरह ही दिल्ली में भी डांस बार खुल सकेंगे, इसकी संभावना बढ़ गई है।

 

Delhi's female-only liquor store helps women buy alcohol in good spirits

 

सुबह 3 बजे तक हो सकेगी पार्टी.

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 17 नवंबर से प्रभावी हो गई है। दिल्ली में अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकानों का 16 नवंबर को अंतिम दिन था, यानी मंगलवार से सरकार ने अंग्रेजी शराब बेचने के काम से अपने को अलग कर लिया है। अब दिल्ली में शराब बेचने की काम पूरी तरह ने निजी हाथों में चला गया है। नई आबकारी नीति में कई प्रविधान हैं जिसके तहत शराब का आनंद अब रेस्तरां की खुली छत पर भी लिया जा सकेगा। शराब का लाइसेंस रखने वाले रेस्तरां अब टैरेस, बालकनी या छत पर भी रात तीन बजे तक शराब परोस सकेंगे। इसमें शर्त है कि सार्वजनिक दृश्य से छत या बालकनी, जहां शराब परोसी जा रही है, वह स्थान अदृश्य हो। यह टैरेस पर शराब परोसने की प्रणाली भी अब प्रभावी हो सकेगी।

 

The Best Party Places In Delhi | LBB Delhi

 

इन जगह मिलेगा 24 घंटे शराब.

पांच सितारा होटलों में 24 घंटे मिलेगी शराब : दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राजधानी के होटल, क्लब, मोटल, बार और रेस्टोरेंट को शराब बेचने संबंधी लाइसेंस नई आबकारी नीति के तहत देने के लिए जो नियम बनाए हैं, उसमें वार्षिक लाइसेंस फीस में भारी इजाफा किया है। इससे दिल्ली सरकार को एक साथ 9,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो गया है। नई आबकारी नीति के तहत अब पांच सितारा होटल स्थित बार और रेस्टोरेंट में शराब परोसने की वार्षिक फीस एक करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।

 

interiors - Picture of Auro Kitchen & Bar, New Delhi - Tripadvisor

 

पांच सितारा होटल एक करोड़ रुपये फीस अदा कर अपने सभी काउंटर पर चौबीस घंटे भारत में बनी विदेशी और विदेशी शराब परोस सकेंगे। साथ ही काउंटर के अलावा होटल के खुले स्थानों, टैरेस, बालकनी पर बैठे ग्राहकों को भी शराब परोस सकेंगे। जहां शराब परोसी जाएगी, उस स्थान को सार्वजनिक स्थान से अलग करके घेरना होगा। लेकिन, होटल के बैंक्वेट हाल या लान में अगर पार्टी हो रही है तो शराब परोसने के लिए अलग लाइसेंस लेना होगा।

 

दिल्ली की महंगी शराब का एनसीआर के कारोबार पर पड़ेगा अनुकूल प्रभाव.

दिल्ली में अगर शराब और महंगी हुई तो इसका एनसीआर के शहरों के कारोबार पर अनुकूल असर पड़ेगा। आबकारी विभाग से जुड़े जानकारों की मानें तो दिल्ली और एनसीआर के शराब के दाम एकसमान होने चाहिए। दिल्ली में एनसीआर से अधिक दाम रहेंगे तो यहां का कारोबार प्रभावित होगा।

शादी पार्टी के लिए पुरा नया व्यवस्था. घर भी ला सकेंगे पैक करा के.

अब माइक्रोब्रेवरी में बनी बीयर बैंक्वेट हाल, फार्म हाउस, शादी, पार्टी और अन्य कार्यक्रम में परोसी जाएगी। अगर शादी या पार्टी आयोजित करने के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लिया गया है तो इस प्रकार के आयोजन में माइक्रोब्रेवरी की बीयर परोसी जा सकेगी। यह माइक्रोब्रेवरी के मालिक को सुनिश्चित करना होगा कि पार्टी समाप्त होने का समय दर्शाएं जिसके बाद यह बीयर किसी स्थान पर खुले में नहीं परोसी जाएगी। नए नियमों के अनुसार माइक्रोब्रेवरी में तैयार ताजा बीयर अब रेस्तरां, बार और सुपर प्रीमियम स्टोर में बेची जा सकेगी। इसके लिए लाइसेंस दिया जाएगा। इस नए नियम से फ्लेवरयुक्त ताजा बीयर को राजधानी के हर कोने में बड़ा बाजार मिलेगा। माइक्रोब्रेवरी में बनी बीयर को परिसर में पीने के अलावा दो-चार बोतल पैक करके घर ले जाने की भी सुविधा होगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment